सुपर सिख रन के तीसरे संस्करण में दिव्यांग एथलीट भी दिखाएंगे ‘साहस’

नई दिल्ली। मानवता के लिए एक दौड़, सेवा से प्रेरित हाफ मैराथन ‘सुपर सिख रन’ के तीसरे संस्करण में इस बार दिव्यांग एथलीट भी ‘साहस’ दिखाएंगे। नौ दिसंबर को होने वाले इस हाफ मैराथन की शुरूआत यहां ऐतिहासिक गुरूद्वारा रकाबगंज साहिब से होगी और यह मंदिर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग होते हुए वापस गुरूद्वारा रकाबगंज पर आकर समाप्त होगी।

सुपर सिख रन

‘सुपर सिख रन’ के तीसरे संस्करण में इस बार लगभग 6000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इससे पहले 2016 और 2017 में इस तरह के मैराथन का आयोजन किया जा चुका है। 2016 में लगभग 2 हजार और 2017 में लगभग चार हजार प्रतिभागियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया था।

किसी भी पार्टी के लिए चुटकी बजाते ही कमाल दिखाएगे ये मेकअप के टिप्स

कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके भारत के पहले ब्लेड रनर मेजर देवेंद्र पाल सिंह को सुपर सिख रन हाफ मैराथन का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है। देवेंद्र पाल ने कहा, “हमें गर्व है कि सुपर सिख रन आज सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथन बन चुकी है। इसका श्रेय इसके आयोजनकर्ताओं को जाता है जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से अब तक इसका आयोजन किया है।”

उन्होंने बताया कि सुपर सिख रन के तीसरे संस्करण में दिव्यांग एथलीटों के दौड़ के लिए ‘साहस’ नाम से एक विशेष वर्ग बनाया गया है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पैरासाइकलिस्ट जगविंदर सिंह ने कहा, “मेरे लिए सुपर सिख रन का हिस्सा बनना एक बड़े सम्मान की बात है। मुझे यकीन है कि यह रन लाखों अलग-अलग लोगों के बीच असली नायक की तरह रहने के लिए एक नई लौ को उजागर करेगा।”

जगविंदर के अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान प्रीतम रानी भी इस अवसर पर मौजूद थीं।

शाहरुख खान के बाद अब ये अभिनेता बनेंगे हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम के मैच का हिस्सा

हीरो इलेक्ट्रिक के समर्थन से हो रहे सुपर सिख रन में पांच किमी रन, 10 किमी की वन रेस और हाफ मैराथन रेस का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को पदक और इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे। हीरो इलेक्ट्रिक लगातार दूसरे साल इस मैराथन का हिस्सा है।

इस अवसर पर हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबन्ध निदेशक और टाइटल स्पॉन्सर नवीन मुंजाल ने कहा, “हम सुपर सिख परिवार में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। हीरो इलेक्ट्रिक हमेशा ऐसे आयोजनों का एक हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है जो मानवीय भावनाओं को ऊपर उठाने में मदद करते हैं। हम एक ब्रांड के रूप में सुपर सिख रन की विचारधाराओं और उद्येश्यों का समर्थन करते हैं और इसके लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।”

LIVE TV