भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष से ‘सरस्वती’ को खोज निकाला

सुपरक्लस्टरनई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के एक दल ने अरबों सूर्यों के आकार के बराबर आकाशगंगाओं का एक बहुत बड़ा समूह (सुपरक्लस्टर) खोजा है. इस सुपरक्लस्टर का नाम सरस्वती रखा गया है. ये ख़ास जानकारी पुणे स्थित ‘इंटर यूनीवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ ने आज दी.

आपको बात दें कि एक क्लस्टर में लगभग 1000 से 10,000 ग्लैक्सी होती हैं. एक सुपरक्लस्टर में 40 से 43 क्लस्टर शामिल होते हैं. आईयूसीएए के अनुसार हमारी ग्लैक्सी भी एक सुपरक्लस्टर का हिस्सा है.

सीएम योगी ने अखिलेश को दिया अब तक का सबसे तगड़ा झटका, छीन लिए सारे राजसी ठाठ

संगठन ने बताया कि “यह सबसे बड़े ज्ञात ढांचों में से एक है जो पृथ्वी से 400 लाख प्रकाश वर्ष दूर है और करीब 10 अरब वर्ष से अधिक पुराना है. इस संस्थान के वैज्ञानिक पिछले वर्ष गुरुत्वाकर्षीय तरंगों की बड़ी खोज में भी शामिल थे”.

अखिलेश सरकार में हुआ सबसे बड़ा ‘खेल’, अब छिड़ी है महाजंग

आकाशगंगाओं के इस समूह की खोज पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के पीएचडी छात्र शिशिर संख्यायन, आईयूसीएसएस के रिसर्च फेलो प्रतीक दभाड़े, केरल में न्यूमेन कॉलेज के जो जैकब और जमशेदपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रकाश सरकार ने की है.

 

LIVE TV