सुदर्शन पटनायक को रेत कलाकृति के लिए पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड

सुदर्शन पटनायकभुवनेश्वर| रेत पर कलाकृतियां उकेरने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बुल्गारिया के रूसे शहर में आयोजित रेत कलाकृति विश्व चैम्पियनशिप 2016 में पीपुल्स च्वाइस का स्वर्ण पदक जीता है।

सुदर्शन पटनायक को मिले सर्वाधिक वोट

सुदर्शन को यह अवॉर्ड शुक्रवार को उनकी रेत कलाकृति ‘ड्रग्स किल्स स्पोर्ट्स’ के लिए मिला। इससे संबंधित एक बयान में कहा गया है कि सुदर्शन को सर्वाधिक सैलानियों के वोट मिले।

बयान में सुदर्शन ने कहा है, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरी रेत पर बनाई गई कलाकृति ने स्वर्ण पदक जीता। मैंने मादक पदार्थो के सेवन के कारण विवादों से घिरे दो लोकप्रिय खिलाड़ियों के चेहरे रेत पर बनाए थे। इसमें से एक लांस आर्मस्ट्रांग और दूसरी मारिया शारापोवा हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं संपूर्ण खेल जगत को खेलों के प्रेरणात्मक कद की गरिमा को बनाए रखने का संदेश देना चाहता हूं। खेलों की भावना को बनाए रखें।”

उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में खेल उन्नत प्रौद्योगिकियों से संपन्न है और इससे प्रतिस्पर्धा को एक नया स्तर मिल गया है, जिससे खेलकर्मियों, आयोजकों और नियामकों जैसे सभी हितधारकों के समक्ष नई चुनौतियां पेश हुई हैं।

सुदर्शन ने कहा, “मेरी रेत पर उकेरी गई कलाकृति ‘ड्रग्स किल स्पोर्ट्स’ जागरूकता फैलाने वाली कलाकृति है।”

यह प्रतियोगिता 26 मई को शुरू हुई थी, जो तीन जून तक चली। इसमें दुनियाभर के कुल 10 कलाकारों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का विषय ‘स्पोर्ट्स वर्ल्ड एंड ओलिम्पक सिंबल्स’ था। रेत पर उकेरी जाने वाली कलाकृतियों की ऊंचाई दो मीटर निर्धारित की गई थी।

LIVE TV