सीसीएस युनिवर्सिटी में अब ऑनलाइन देखें खाली और भरी सीटें

सीसीएस युनिवर्सिटीमेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सत्र 2016-17 में एडमिशन की प्रक्रिया में छात्रों को इस बार नई सुविधा मिलने जा रही है। हर पल का अपडेट छात्र ऑनलाइन देख सकेंगे। किस विषय में कितनी सीटें कॉलेज में हैं और और कितनी रिक्त हैं, यह लाइव देख सकेंगे। सीसीएस युनिवर्सिटी ने मेरठ और सहारनपुर मंडल के सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ मंगलवार को बैठक की। बुधवार को राजकीय और एडेड कॉलेजों की बैठक होगी।

सीसीएस युनिवर्सिटी की बैठक

बृहस्पति भवन में प्रतिकुलपति प्रो. एचएस सिंह और रजिस्ट्रार दीप चंद्र ने प्रिंसिपल को संबोधित किया। एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दी और बदलाव के बारे में अवगत कराया गया। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंपनी ने डेमो के माध्यम से समझाई।

हर बार की तरह इस बार ई कूपन नहीं दिया जायगा। तीन कॉलेज चुनने की फीस 100 रुपये ही रखी गई है। छात्र जैसे ही 12वीं का रोल नंबर डालेगा, उसका नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और विषयों के नंबर खुद ही फार्म पर आ जाएंगे।

इससे ऑनलाइन मेरिट भी देखी जा सकेगी। किस कॉलेज में किस विषय में कितनी सीट और कितनी भर गई हैं, यह पता चल सकेगा। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को मूल निवास प्रमाण पत्र लगाना होगा। बैठक में प्रो. वाई विमला, वित्त अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार वीपी कौशल, प्रो. प्रदीप मिश्रा, डॉ. सत्यप्रकाश मौजूद रहे।

 

संवाददाता :- आदेश कुमार

LIVE TV