सीरिया में आइएस ने किये धमाके, डेढ़ सौ की मौत

सीरियाबेरूत। सीरिया सरकार के प्रभुत्व वाले दो इलाकों में सोमवार को बम विस्फोट हुए है| इन विस्फोटों में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है| इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार सोमवार को जाबलेह और तारतूस में इस्लामिक स्टेट ने सात आत्मघाती धमाके किये हैं|

सीरिया में धमाके

ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘सीरिया में मार्च, 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद इन दोनों शहरों में ये निसंदेह सबसे जानलेवा हमले हैं। दोनों शहरों में लगभग एक साथ सात जगह पर बम विस्फोट हुए।

ये दोनों शहर अब तक सीरिया में जारी गृहयुद्ध से बचे हुए थे| ये दोनों तटीय शहर राष्ट्रपति बशर अल असद का गढ़ माने जाते हैं|आईएस ने भी अपनी समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के जरिए बयान जारी कर कहा है कि हमनें इन हमलों को अंजाम दिया है|

वहीँ, सीरिया की सरकार ने इन सिलसिलेवार बम हमलों के लिए तुर्की, क़तर और सऊदी अरब को ज़िम्मेदार ठहराया है| सरकार का कहना है कि ये हमले शांति भंग करने के इरादे से किये गए हैं| इन हमलों को राष्ट्रपति असद के प्रभाव वाले इलाकों को निशाना बना कर किया गया है|

दरअसल, तुर्की, क़तर और सऊदी अरब इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ बने अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा तो हैं लेकिन कई सीरियाई विद्रोही गुटों का समर्थन भी करते हैं|

 

 

LIVE TV