सीरिया पर सैन्य कार्रवाई करने में नहीं हिचकेंगे : व्हाइट हाउस

सैन्य कार्रवाईवाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि यदि सीरिया ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करना जारी रखना तो अमेरिका उस पर और सैन्य कार्रवाई कर सकता है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइस के मुताबिक, “यदि सीरिया में एक बार फिर रासायनिक हमले किए गए तो हम आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि अमेरिका ने सीरिया द्वारा कथित रासायनिक हमले करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए गुरुवार को सीरिया पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागी थीं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को बताया कि उनका सीरिया पर हमले की मंजूरी देने का फैसला अमेरिका के हित में है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई पर विचार किया जा सकता है।

LIVE TV