सीमा विवाद के बीच सेना प्रमुख लद्दाख पहुंचे, लेंगे तैयारियों को जायजा

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। एलएसी पर चीनी सेना की बढ़ती गतिविधि को देखते हुए भारत ने भी अपनी ताकत बढ़ाई है। दोनों सेनाएं पैंगोंग में आमने-सामने हैं। इस बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे गुरुवार सुबह लद्दाख पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया।

चीन के साथ बढ़े सीमा तनाव के बीच सेना प्रमुख फील्ड कमांडरों के साथ तैनाती और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर रणनीतिक ढांचागत परियोजनाओं का भी रिव्यू करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।

बता दें कि चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प के बाद तनाव को कम करने के लिए बुधवार को ब्रिगेडियर स्तर की एक और बैठक हुई। लेकिन इस बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। कहा जा रहा है गुरुवार को फिर से एक बार बैठक हो सकती है। वर्तमान में सीमा पर तनाव वाली जगह भारत काफी मजबूत है, जिसके चलते बैठक में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

भारत ने लद्दाख में काला टॉप हिल को भी अपने अंडर में लिया है, जिससे चीन को गहरा सदमा लगा है। भारतीय सेना ने ऊंची पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है, जिससे भारत की स्थिति मजबूत हो गई है। इसलिए बैठक में भारत ने सख्त रवैया अपनाया और अपनी बात पर अड़ा है। इस बातचीत के बीच भारत ने लद्दाख में पैंगोंग क्षेत्र में नॉर्थ फिंगर 4 को फिर अपने कब्जे में ले लिया है।

जून के बाद पहली बार भारत के में ये क्षेत्र पूरी तरह से आ चुका है। अब यहां से सबसे पास की चीनी पोस्ट फिंगर 4 के पूर्व हिस्से में हैं। यह भारतीय सेना की पॉजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर है।

LIVE TV