सीमा पार करने के लिए घुसपैठियों ने निकाली ऐसी तरकीब, जिसे जानकर घूम जायेगा आपका दिमाग…

एक देश से दूसरे देश में जाना आजकल आम है। हालांकि ऐसा करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है। जैसा कि हम जानते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो एक देश से दूसरे देश की सीमा के अंदर घुसने के लिए अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।

फर्जी पासपोर्ट बनाकर, समंदर के रास्ते,किसी सुरंग के सहारे या सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर इत्यादि कई उपायों का सहारा लेकर लोग एक देश से दूसरे देश में जाते हैं।

सीमा पार करने के लिए घुसपैठियों ने निकाली ऐसी तरकीब

आज हम आपको बॉर्डर क्रॉस करने से संबंधित एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। ईराक से तुर्क जाने के लिए कुछ लोगों ने एक ऐसी अनोखी तरकीब का ईजाद किया जो कि वाकई में बेहद चौंकाने वाला था।

ईराक के नागरिक अभी ISIS और अमरीकी हमलों से काफी परेशान है जिसके चलते यहां से कई लोग पहले ही तुर्क जाकर बस चुके हैं। इस दिन ईराक के 7 लोग ईराक से तुर्क जाने के लिए खुद को एल्युमीनियम फॉयल में लपेटकर एक कंटेनर में जाकर चुपचाप बैठ गए।

सब कुछ प्लॉन के मुताबिक सही चल रहा था। जब चेकिंग की बारी आई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

कांग्रेस कैसे करेगी 2019 का प्रचार, सभी चार्टर्ड प्लेन बीजेपी के पास

दरअसल, ये 7 लोग जिन कटेंनर्स में बैठे थे, उसमें ऊपर की ओर प्लास्टिक रखी हुई थी। सुरक्षाकर्मियों ने जब कंटेनर्स के वजन को चेक किया तो उन्हें वह काफी भारी लगा।

अब प्लास्टिक रखे हुए कंटेनर का वजन इतना ज्यादा कैसे हो सकता है? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए जब उन्होंने बारीकि से चेक किया तो सच्चाई सामने आ गई।

सुरक्षाकर्मियों ने इन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और अब इनसे पूछताछ की जा रही है। वाकई में बॉर्डर क्रॉस करने का यह तरीका काफी नायाब था जिसका इस्तेमाल शायद ही पहले किसी ने किया हो।

 

LIVE TV