दिव्यांग बच्चों की समस्याओं पर सीबीएसई बनाएगी समिति

सीबीएसईमेरठ| सीबीएसई के स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं पर अब ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। सीबीएसई के सभी स्कूलों में इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी। यह समिति विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के एडमिशन, क्लास रूम, कैरिकुलम, परीक्षा आदि से जुड़े मामलों को देखेगी और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं का समाधान करेगी।

सीबीएसई का दिव्यंगों को तोहफा

सीबीएसई की ओर से पब्लिक स्कूलों को जारी किए सर्कुलर में निर्देश दिया गया है कि निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में विशेष आवश्कता वाले बच्चों को शिक्षा में समानता देने के लिए कई छूट देने की बात कही गई है। डिसेबिलिटी एक्ट-1995 में भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहयोग करने की बात कही गई है। इसके बावजूद स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल पा रही है।

ऐसे में सीबीएसई ने स्कूलों में विशेष समिति बनाकर इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं। इस समिति में चार सदस्य होंगे। प्रिंसिपल समिति का चेयरमैन होगा। यह समिति विशेष अवश्यता वाले बच्चों का ध्यान रखेगी। साथ ही समिति लोगों को जागरुक करने का काम भी करेगी।

सीबीएसई की ओर से निर्देश दिया गया है कि यह नई व्यवस्था इसी सत्र से सभी स्कूलों में लागू की जाए। इसके बाद भी अगर किसी स्कूल में विशेष अवश्यकता वाले बच्चों के साथ कुछ गलत होता है और इसकी शिकायत सीबीएसई से की जाती है तो स्कूल प्रधानाचार्य और प्रधबंन के खिलाफ कार्रवाई होगी। सीबीएसई ने सख्त लहजे में कहा है कि इस व्यवस्था को लागू करने में ढील न बरती जाए।

विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समिति बनाने का सीबीएसई की ओर से निर्देश मिला है। सीबीएसई की यह काफी अच्छी व्यवस्था है। इसका सभी स्कूलों को स्वागत करना चाहिए।

प्रस्तुति : आदेश कुमार

LIVE TV