दबंगई : लाइन तोड़ने के खिलाफ बोला तो पुलिसवाले ने बुजुर्ग पर की थप्पड़ों की बरसात

सीतापुर के बैंकसीतापुर। नोट निकालने में भी दबंगई चलने लगी है। ताजा मामला सीतापुर के बैंक का है। यहां एक बुजुर्ग ने कुछ लोगों के लाइन तोड़ने पर सवाल उठाया तो यूपी पुलिस के हवलदार ने उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

सीतापुर के बैंक का मामला

60 साल के लक्ष्मीकान्त रुपए निकालने के लिए 18 किलोमीटर दूर से एसबीआई की हरगांव शाखा पर आए थे। यहां सुबह 9 बजे से वह लाइन में खड़े थे।

यहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही अपने चहेतों को डायरेक्ट गेट के अन्दर प्रवेश दे रहा था, जिससे लाइन बार बार टूट रही थी।

सिपाही को ऐसा करते देख बुजुर्ग ने आपत्ति जताई, जिससे सिपाही आक्रोशित हो गया और बुजुर्ग की पिटाई करने लगा।

पीटने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने बुजुर्ग को धक्का दे कर गिरा दिया। वहां खड़े लोग वर्दी के भय से विरोध करने का साहस न जुटा सके।

इसके बाद थाने से फोर्स आई और उस बुजुर्ग को उठा ले गयी।

इस सम्बन्ध में शाखा प्रबन्धक अनिल कुमार का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वह बैंक के अन्दर थे।

देखें वीडियो :-

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EXPwmK1vcY0]

LIVE TV