सीएम शिवराज का कमलनाथ पर कटाक्ष,तुम्हारी तो किस्मत ही फूटी थी तो तुम नारियल कहाँ से फोड़ोगे।

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे नेताओं के बीच चुनावी जंग तेज होती दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उन्हें उद्योगपति बताये जाने पर चुनौती दी कि वह देश के किसी हिस्से में उनके केवल एक उद्योग का नाम बता कर दिखाएँ।

बहरहाल,इस मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे ‘नंगा-भूखा ‘कहने वाले आपको ‘दो नंबर उद्योगपति ‘कहते हैं। सीएम शिवराज ने कहा, ‘कल कमलनाथ जी ने मुझे झूठा बताते हुए कहा-‘मैं उन्हें उद्योगपति कह रहा हूँ और देशभर में उनका कोई उद्योग जो तो बताऊँ। मैं कमलनाथ से कहना चाहता हूँ कि ये सवाल आप पहले अपनी पार्टी से पूछिए। आपके पार्टी के नेताओं ने मुझे ‘नंगा-भूखा’ कहा और आपको देश का ‘दो नम्बर उद्योगपति’ कहा।’

वहीँ शिवराज ने इससे पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नारियल वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा ‘तुमने कुछ किया ही नहीं तो नारियल कहाँ से फोड़ोगे। वह कहते हैं कि शिवराज तो नारियल लेकर घूमता है। नारियल लेकर नहीं घूमूं तो क्या शैम्पेन की बोतल लेकर घूमूं। यह हमारी संस्कृति और संस्कार नहीं हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा-‘ हम मुरैना में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे और यहां चम्बल का पानी लाएंगे इसलिए नारियल फोड़ रहे हैं। हम बिठौरा में कॉलेज खोलेंगे और यहां की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे इसलिए नारियल फोड़ रहे हैं। तुमने कुछ किया ही नहीं, तुम्हारी तो किस्मत ही फूटी थी तो तुम नारियल कहाँ से फोड़ोगे। हमारे संस्कार अलग है। भारत की संस्कृति और परम्पराएं अलग हैं। नवरात्री का समय है,नारियल तो देवी जी को चढ़ाते है। ‘

LIVE TV