हमीरपुर पहुंचे सीएम योगी, बुंदेलखण्ड को शुद्ध पेयजल देने का किया वादा
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के बाद आज से बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट में रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी किसानों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट बांटेंगे. साथ ही सीएम विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के अलावा कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
बता दें कि सीएम योगी हमीरपुर पहुंच चुके हैं. सीएम योगी कृषक फसल ऋण मोचन के लाभार्थियों को सर्टीफिकेट बांटेंगे फिर विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही सीएम, प्रधानमंत्री आवास के आवंटन पत्र देंगे.
इलेक्ट्रिसिटी विधेयक के विरोध में विद्युत कर्मी करेंगे हड़ताल
बीपीएल परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन देने का भी कार्यक्रम है. 10.30 बजे वह हमीरपुर कलेक्ट्रेट हाल में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे. 11.00 बजे से 12.30 बजे तक मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 12.45 बजे वह चरखारी महोबा के लिये प्रस्थान करेंगे.
वहां सीएम 13.45 बजे से 14.00 बजे तक जनप्रतिनिधयों से भेंट करेंगे. 14.15 बजे वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. सीएम 14.20 से 14.30 बजे तक मेला सहस श्रीस्वामी गोवर्धन नाथ मंदिर का भ्रमण करेंगे.
हमीरपुर से चित्रकूट के लिए होंगे रवाना
सीएम योगी 18.10 बजे से 18.50 बजे तक मत्स्य गजेन्द्र नाथ के दर्शन एवं मंदाकिमी की आरती में हिस्सा लेंगे. महोबा में विभिन्न कार्यक्रम के बाद सीएम चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.
IIT-कानपुर टॉप-500 में, दुनिया भर के संस्थानों में एशिया का रहा वर्चस्व
लखनऊ के लिए चित्रकूट से होंगे रवाना
योगी आदित्यनाथ, 23 अक्टूबर को सुबह 7.25 बजे से 9.25 बजे तक कामदगिरि का पूजन व परिक्रमा करेंगे. 11.10 बजे से 12.50 बजे तक सीएम कलेक्ट्रेट में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे. 15.00 बजे से 16.00 बजे तक सभा होगी. सीएम वहां एक घंटे के कार्यक्रम में फसल ऋण मोचन योजना के लाभार्थियों को सर्टीफिकेट बांटेंगे। पीएम आवास के आवंटित पत्र बांटेंगे. सीएम योगी चित्रकूट से लखनऊ के लिये उसी दिन 16.10 बजे प्रस्थान करेंगे.