अखिलेश के दांव पर सीएम योगी का पलटवार, सिर्फ एक बात और कर दी बोलती बंद

सीएम योगी का पलटवारसहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने सोमवार को सहारनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा। योगी ने कहा कि वह थानों को पांच लाख रुपये देने की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर वह पांच लाख रुपये जनता के स्वास्थ्य और शिक्षा को देते तो अच्छा होता। सहारनपुर दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा है कि सपा की सरकार आने पर थानों को पांच लाख रुपये जन्माष्टमी मनाने के लिए दिए जाएंगे।

मोदी का विजयरथ रोकने के लिए यूपी में हुआ महागठबंधन, माया, अखिलेश, राहुल सब साथ!

योगी ने कहा, “हम 24 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देंगे। हर गरीब को राशन कार्ड दिया जाएगा। प्रदेश में सात लाख परिवारों के पास अब भी बिजली का कनेक्शन नहीं हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी के लिए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमने 100 दिनों में आठ हजार ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई, किसानों के कर्ज माफ किए। गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान किया।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार में जाति-मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं होगा। सब का विकास ही हमारी सरकार का मंत्र है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहार मनाने में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। हम रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दीपावली और ईद भी मनाएंगे।

वीडियो :-

LIVE TV