सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है भाजपा

सीएम अखिलेश यादवउन्नाव। सीएम अखिलेश यादव अपनी “विकास से विजय की ओर” लेकर उन्नाव पहुंच चुके हैं। उन्नाव की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी के हाथी 9 साल से खड़े वाल खड़े हैं, बैठे वाले बैठे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने 18 लाख लैपटॉप देश में नहीं बांटे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिर्फ पत्थरों और पार्कों का ही विकास किया है।

सीएम अखिलेश ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ”सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर देश को गुमराह किया जा रहा, सर्जिकल स्ट्राइ के बहाने कौन सा चुनाव लड़ना चाहते है?” उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई भी काम नहीं किया है, एक भी काम किया हो तो बताओ।

उन्होंने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कहा कि पीएम जवानों के साथ बार्डर पर दिवाली मनाने गए, जवान समस्याओं को लेकर आत्महत्या कर रहे हैं। कोई 55 लाख महिलाओं को पेंशन नहीं दे रहा है।

सीएम अखिलेश ने उन्नाव की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम बेहतर इलाज के लिए काम कर रहे हैं। अब ऐम्बुलेंस की तरह पुलिस भी मौके पर जल्द पहुंचेगी।

LIVE TV