सिर्फ एक कैप्सूल रखेगा आपके पूरे शरीर पर नजर, जानें कैसे उठायें लाभ…

पेट में छोटी सी दिक्कत होने पर आपको तमाम तरह की जांचें करवानी पड़ती हैं। अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एंडोस्कोपी जैसी इन बड़ी-बड़ी जांचों को कराने में अच्छे-खासे पैसे भी खर्च हो जाते हैं।

इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दुनिया में नई वैज्ञानिक खोज करने के लिए मशहूर अमरीका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक डिजिटल कैप्‍सूल बनाने का दावा किया है।

सिर्फ एक कैप्सूल रखेगा आपके पूरे शरीर पर नजर

ये इस कैप्सूल के अंदर बैक्टीरिया मौजूद रहता है, जिसे शरीर के किसी भी अंग में खून की जांच के लिए बनाया गया है।

मुंह से निगली जा सकती है कैप्सूल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्सूल को कोई भी इंसान अपने मुंह से निगल सकता है। शरीर के अंदर जाने के बाद यह कैप्‍सूल बॉडी के अंदर पहुंचकर वहां की सारी जानकारी वायरलेस सेंसर के जरिए बाहर भेजता रहता है।

आपकी बॉडी में क्या चल रह है, ये कैप्सूल इसकी पूरी जानकारी देगा।

बता दें, सेंसर से मिली जानकारी को कंप्‍यूटर की मदद से देखा और समझा सकता है। यही नहीं अगर शरीर के किसी अंग का इलाज चल रहा है, तो कैप्‍सूल सेंसर के जरिए डॉक्‍टर ये जान पाएंगे कि उस अंग की रिकवरी ठीक से हो रही है या नहीं।

नहीं पड़ेगी फुल बाॅडी चेकअप की जरूरत

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बायोइंजीनियर टिमोथी लू ने बताया कि आने वाले समय में ऐसा हो सकता है कि 50 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग अपनी हेल्‍थ का हाल जानने के लिए फुल बॉडी चेकअप कराने की बजाए डॉक्‍टर के पास जाकर एक कैप्‍सूल निगल लेगा।

फिर यही कैप्‍सूल फटाफट बता देगा कि उसकी बॉडी में कोई इन्‍फेक्‍शन है या नहीं।

समुद्र किनारे मिली इस चीज ने साबित कर दी एलियंस की मौजूदगी, देखकर उड़े सबके होश…

शरीर के अलग-अलग अंगों में फिट किया जा सकता है सेंसर

इस सेंसर को शरीर के अलग-अलग अंगों मे भी इंप्‍लांट किया जा सकेगा। इसके जरिए ये बॉडी का पूरा हाल शरीर के बाहर भेजता रहेगा।

जिसे वैज्ञानिक और डॉक्‍टर एनालाइज करके जरूरी इलाज शुरु कर सकते हैं।

रिसर्च टीम का कहना है कि आने वाले समय में लोग अपने शरीर के अंदर लगे ऐसे सेंसर कैप्‍सूल से आने वाली जानकारियों को अपने मोबाइल फोन पर भी देख सकेंगे।

LIVE TV