सिद्दारमैया की राहुल से शिकायत, कुमारस्वामी नहीं निभा रहे अपना धर्म

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्दारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कहा है कि राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन का धर्म नहीं निभा रही।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सिद्दारमैया ने बुधवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और गठबंधन सरकार में सहयोगी जद (एस) पर कई आरोप लगाये। उन्होंने राहुल गांधी के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की शिकायत की और उन पर कांग्रेस विधायक को मिलने का समय नहीं देने का आरोप लगाया।

पार्टी सूत्र के अनुसार सिद्दारमैया ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की शिकायत एकदम सही है और इसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए।’’

पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने बुधवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सिद्दारमैया पर तंज कसे थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस विधायकों को नियंत्रण में रखने की चेतावनी दी।

देवेगौड़ा कांग्रेस विधायकों विशेषकर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार में विकास कार्य बाधित होने का आरोप लगाने वाले मंत्री एमटीबी नागराज और एसटी सोमशेखर से काफी खफा हैं।

सिद्दारमैया के नाम लिये बिना देवगौड़ा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा, ‘‘वे अनावश्यक रूप से मुख्यमंत्री के किये गये कार्यों पर धब्बा लगाने का काम कर रहे हैं।’’

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के दबाव में काम करना पड़ रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस दबाव को सहन करने की अपील की।

अमेरिका ने किया आगाह, चुनाव से पहले होंगे आतंकी हमले और दंगे

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘यह सच है कि मुझे बहुत कष्ट पहुंच रहा है और मैं इस्तीफा देना चाहता था। आखिर मैं कब तक सहन करूं।’’

उपमुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर ने मुख्यमंत्री के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री ने किस संदर्भ में यह बात कही है।’’

LIVE TV