साल 2020 के वन-डे मैचों में इस खिलाड़ी ने छोड़ा कोहली और रोहित को पीछे, देखें टॉप 7 बल्लेबाजों की सूची

इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रख सुरक्षा के चलते कई क्रिकेट सीरीज रद्द की गईं। इसी कारण भारतीय क्रिकेट टीम ने मार्च के आखिरी से लेकर नवंबर तक एक भी वनडे (ODI) सीरीज नहीं खेली। लेकिन साल के आखिर तक टीम इंडिया ने कुल 3 वनडे सीरीज खेली। इन में से मार्च से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन-तीन मैचों की सीरीज शामिल है। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में जमकर हिस्सा लिया। यदि बात करें इस साल खेले गए वनडे मैचों की तो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul ) हैं।

बता दें कि साल 2020 में कुल 9 वनडे मैचों में केएल राहुल ने अपनी 9 पारियों के साथ करीब 450 रन बनाए। इन सीरीज में राहुल ने शतक के साथ 3 अर्धशतक लगाए जिनमें से 29 चौके व 16 छक्के शामिल हैं। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि इस वार वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए के.एल राहुल का नाम दर्ज हुआ जबकि हमेशा प्रथम आने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नंबर पर हैं।

आपको बता दें कि वनडें सीरीज में कोहली ने अपनी 9 पारियों के साथ 5 अर्धशतक लगाते हुए कुल 431 रन बनाए। यदि बात करें हिट-मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तो वे इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके कारण वे 7वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस वनडे सीरीज में अपने 3 मैचों के दौरान कुल 171 रन बनाए।

वनडे 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 भारतीय बल्लेबाज-

केएल राहुल- 9 मैच- 443 रन

विराट कोहली- 9 मैच- 431 रन

श्रेयस अय्यर- 9 मैच- 331 रन

शिखर धवन- 6 मैच- 290 रन

रवींद्र जडेजा- 9 मैच- 223 रन

हार्दिक पांड्या- 3 मैच- 210 रन

रोहित शर्मा- 3 मैच- 171 रन

LIVE TV