सालों से हैंड ग्रेनेड से अखरोट तोड़ रहा था ये शख्स, जब पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश…

अक्सर हम अखरोट को तोडऩे के लिए किसी हतौड़ी, बेलन या फिर टीवी में दिखाए जाने वाले एड की तरह मजबूत दांतों का प्रयोग करते हैं।

लेकिन जब कोई ऐसी बात सामने आए जिसमें अखरोट को तोडऩे के लिए किसी सख्त चीज का इस्तेमाल न करके उसे हैंड ग्रेनेड से तोड़ा जाता हो तो ऐसी बात किसी को भी हैरान कर सकती।

अजब गजब

ऐसी ही चौंकाने वाली घटना है चीन के शांग्जी प्रांत की। जहां अंकांग नाम के गांव में रहने वाला एक शख्स 25 साल तक हैंड ग्रेनेड से अखरोट तोड़ता रहा।

दरअसल, रैन नाम के इस शख्स ने हैंड ग्रेनेड को लोहे का एक टुकड़ा समझ रखा था।

इस बात का पता तब चला जब गांव में पुलिस ने धावा बोला। पुलिस गांव के स्थानीय लोगों के पास मौजूद अवैध हथियारों को जब्त करने पहुंची थी।

छापेमारी की इस कार्रवाई में एक पुलिस अधिकारी को इस शख्स के घर से ये हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।

इस अभिनेत्री को अपनी वॉरड्रोब में चाहिए ये 3 चाजें, जीन्स और ….?

जब पुलिस अधिकारी ने इस युवक को बताया कि ये कोई औजार नहीं, बल्कि एक हैंड ग्रेनेड है तो उसके होश उड़ गए।

पुलिस पुछताछ में रैन ने पुलिस को बताया कि 1991 में यह हैंड ग्रेनेड उसे एक दोस्त ने तोहफे के तौर पर दिया था।

वह इसके लोहे की बनावट को देखते हुए इससे 25 सालों तक अखरोट तोड़ता रहा।

 

LIVE TV