सात महिने के इंतजार के बाद यूपी में आज से खुलेंगे स्कूल, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था । कुछ महिनो से स्कूलों के खुलने की खबरे आ रही थी पर कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए सरकार ने स्कूलों बंद करने का फैलसा लिया था । वहीं लॉकडाउन के सात महिने बाद प्रशासन ने यूपी में आज से स्कूल खोलेंने का निर्णय लिया है। प्रदेश में आज से कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों के स्कूल खुल जाएंगे। आपको बता दें, निजी स्कूलों ने हालत को देखते हुए अभी केवल 10वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाया है।  मिली जानकारी के मुताबिक 9वीं और 11वीं के छात्रों को दशहरे के बाद बुलाने का फैसला लिया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों दो पालियों में खुलंने का फैसला लिया है। । कक्षा 9 और10 के लिए पहली पाली सुबह 8.50 से 11. 50 बजे और 11 एवं 12 के लिए दूसरी पाली दोपहर 12.20 से 3.20 बजे तक संचालित होगी। उन्होंने आगे कहा, कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्कूल में बच्चों के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। प्रशासन द्धारा दिए गए निर्देश के अनुसार बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा और साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए मास्क, साबुन व सैनिटाइज का भी इंतजाम किया जाएगा।

LIVE TV