सहारनपुर में पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन की शुरुआत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट:- नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर अब बात रिजर्व पुलिस लाइन मैं आज प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन बनाने की, जिसको लेकर सहारनपुर पुलिस विभाग पिछले 3 महीने से काम कर रहा था और आज सहारनपुर जिले में रिजर्व पुलिस लाइन के अंदर पुलिस फोर्स के लिए पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन का उद्घाटन संबोलिक रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के द्वारा किया गया।

पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन की शुरुआत

जहां पर उद्घाटन के समय अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। एसएसपी सहारनपुर ने मीडिया को बताया कि इस सब्सिडियरी कैंटीन के खुलने से पुलिस फोर्स रिटायर पुलिस के जवान सस्ते दामों पर सामान खरीद सकेंगे इस कैंटीन के अंदर हर जरूरत का सामान उपलब्ध होगा.

यह शासन की एक बड़ी योजना थी जिस पर सहारनपुर पुलिस पिछले 3 महीने से काम कर रही थी, और इस केंटीन को आज से चालू कर दिया गया है लेकिन इसका उद्घाटन डीजीपी उत्तर प्रदेश कुछ समय के अंदर ही करेंगे।

एक बार फिर गुलदार का आतंक, युवक गंभीर रूप से घायल, डीएफओ के सारे दावे हवा हवाई…

अभी सिर्फ संबोलिक रूप से इसकी शुरुआत आज से की गई है। बहरहाल इस प्रकार की कैंटीन खुलने से कहीं ना कहीं पुलिस फोर्स के मनोबल में एक बढ़ोतरी जरूर होगी, क्योंकि पुलिसकर्मियों को अपनी रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए बाहर की दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और कैंटीन के अंदर मिलने से सस्ते दामों पर सामान उनके पैसों की बचत भी होगी। यानी कि मकसद साफ है प्रदेश सरकार चाहती है कि पुलिस फोर्स अपने बजट को संतुलित कर सके।

 

LIVE TV