
नई दिल्ली। सहवाग ने भारत की जीत पर टीम को बधाई दी और अपने बेहतरीन अंदाज में इंग्लैंड को ट्रोल भी किया। सहवाग ने लिखा कि जद्दू अब खिलाओ इन्हें लड्डू। अपने ही बनाए खेल में हार गए बेचारे। अगली बार इनके घर में जाकर बजाएंगे इनकी बैंड। सहवाग का यह अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आया और ट्वीट पर मजेदार रिट्वीट करने का सिलसिला सभी ने शुरू कर दिया।
यही वजह है कि वीरेन्द्र सहवाग़़ को ऑल टाइम हिटमैन कहा जाता है। वह जब मैदान में थे, तब भी धुंआधार खेलते थे और आज जब मैदान से बाहर हैं तब भी बहुत गदर मचा रहे हैं। उनका ट्विटर पर ट्वीट और ट्रोल का खेल अब तो रोज का टी20 मैच हो गया है। जो शुरू होने के बाद धूम मचा देता है।
दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहली बार 4-0 से हरा कर नया कीर्तिमान बनाया। जिसपर सभी भूतपूर्व खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में टीम को बधाई दी। लेकिन सबसे बेहतरीन अंदाज और कमेंट सहवाग़़ का ही रहा, जिसने सबसे ज्यादा बवाल मचाया।
Yes Yes Yes ! Jaddu, parcel some ladoo to England. Always good to beat the inventors at their game. Next time we should do well in England. https://t.co/fAevn6P1PS
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 20, 2016