न चौका न छक्का, ये है स्पाइसजेट का सुपर एट धमाका, जानकर आप का भी करेगा उड़ने का मन

सस्ती विमानन सेवानई दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को आठ नई सीधी उड़ानों और मेट्रो और गैर मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली एक उड़ान की शुरुआत की घोषणा की। ये उड़ानें जुलाई से प्रभाव में आएंगी। विमानन कंपनी ने कहा कि वह हैदराबाद-जयपुर, जयपुर-गुवाहाटी और हैदराबाद-चंडीगढ़ मार्ग से गुजरने वाली नई सीधी उड़ानों की शुरुआत करेगी। उड़ानें एक जुलाई से शुरू होंगी।

इसके अलावा, वह पटना-मुंबई, पटना-कोलकाता, पटना-हैदराबाद और पटना-बेंगलुरू मार्ग पर रोजाना सीधी नई उड़ानों का संचालन करेगी।

कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया है, “स्पाइसजेट दिल्ली-पटना-दिल्ली मार्ग पर एक सीधी उड़ान को 10 जुलाई से संचालित करेगी। स्पाइसजेट इस मार्ग पर बोइंग 737-800 विमान का संचालन करेगी।”

विमानन कंपनी ने कहा कि हैदराबाद-चंडीगढ़ मार्ग पर नई उड़ानों से उसके घरेलू नेटवर्क में एक नया मार्ग जुड़ेगा।

बयान में कहा गया है, “स्पाइसजेट ने हाल ही में अपने घरेलू नेटवर्क में पटना को नए स्टेशन के रूप में जोड़ा है, जो एक जुलाई से प्रभावी होगा। यह पहली बार है, जब विमानन कंपनी डायरेक्ट और ऑनवार्ड दोनों तरह की सेवाएं देगी।”

फिलहाल, विमानन कंपनी के 46 गंतव्यों पर लगभग 364 दैनिक उड़ानें संचालित हैं, जिनमें 39 घरेलू और सात अंतर्राष्ट्रीय हैं।

LIVE TV