ससुरालीजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर, दुल्हन ने घर से लूटे नकदी और जेवर

REPORTER- ANSHUL JAIN (BADAUN)

बदायूं-बदायूं में एक दुल्हन लुटेरी बन गईं। दुल्हन ने ससुरालियों को तीसरे दिन ही खाने में नशीला पदार्थ खिलाफ घर में रखी नकदी जेवर लूट लिए और फरार हो गई। युवक की शादी आजमगढ़ से हुई थी।

मामला बदायूं के दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है। तीन दिन पहले रामलड़ैते के घर शादी की खुशियां मनाई गई । हिन्दू रीत रिवाज से शादी हुई चारो तरफ खुशियों का माहौल था। किसे पता था यह दुल्हन नही लुटेरी निकलेगी।

रामलड़ैते के बेटे प्रवीन की शादी 9 दिसंबर को टिंकू नाम के व्यक्ति ने आजमगढ़ की एक महिला से करवाई थी। परिजनों का कहना है कि रात में दुल्हन ने घर पर पूड़ी कचौड़ी और सब्जी बनाई थी। उसी में उसने सबकी आंख बचाकर कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसको खाने के उपरांत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए।

सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन जेवरात और कैश लेकर घर से फरार थी परिजनों का आरोप है कि शादी में उनके 4 लाख रुपये खर्च हुए थे। टिंकू ने यह कहा था कि 3 लाख और जेवर दहेज में दिलवा देंगे, लेकिन शादी के 3 दिन बाद घर में रहने वाले सभी सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सारा माल समेटकर दुल्हन फरार हो गई। सुबह को जब परिजनों की बेहोशी टूटी तो परिवार में हड़कंप मच गया।

शामली में किया गया नागरिकता संशोधन बिल का विरोध, एसडीएम को सौपा ज्ञापन

वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इस प्रकार का एक मामला संज्ञान में आया है पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV