सवाल पूछने पर भड़के भाजपा विधायक, महिला के हाथ से छीनकर फाड़ा कागज और दी भद्दी-भद्दी गालियां
बेंगलुरू: कर्नाटक में भाजपा विधायक का महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली एक महिला से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने न केवल महिला को भद्दी-भद्दी गालियां दी बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया। महिला ने भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के वरथु क्षेत्र से जुड़े मामलों पर विधायक को शिकायत पत्र सौंपने के साथ ही बात करने की कोशिश की, जिसके बाद ही विधायक भड़क गए।
वायरल हो रहे वीडियो में विधायक लिंबावली महिला को अपशब्द कहते हैं और उससे कागज खींचकर फाड़ते हुए नजर आते हैं। दरअसल महिला विधायक के पास में कुछ बताने के लिए पहुंची हुई थी। हालांकि इस बीच विधायक का यह नया रूप सामने आया। महिला ने अपने हाथ में मौजूद कागज को जब विधायक को दिखाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसको छीनकर फाड़ दिया। इसके बाद पुलिस को आदेश दिया कि वह महिला को हिरासत में ले ले।