बाॅलीवुड के ‘सुलतान’ ने जीती हारी बाजी

सलमान खानजोधपुर। बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान को जोधपुर हाईकोर्ट ने काला हिरण व चिंकारा शिकार मामले में बरी कर दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को भी खारिज कर दिया है। सलमान ने इस मामले में निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ के समक्ष चुनौती दी थी।

सलमान खान को फैंस ने दी बधाई

निचली अदालत ने सलमान को दो अलग-अलग मामलों में एक साल और पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। 18 साल पुराने इस मामले में सलमान को अब जाकर राहत मिली है। आज कोर्ट में सलमान खान मौजूद नहीं थे। इस मामले पर सुनवाई के लिए आज सलमान की बहन अलविरा जोधपुर हाईकोर्ट पहुंची थीं।

हाईकोर्ट के इस फैसले से सलमान के पिता और उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सलमान के फैंस ने इस केस को लेकर अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त कीं। फैंस ने इस माध्‍यम से सलमान को बधाई भी दी।

आपको बता दें कि ये मामला उस वक्त का है जब फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग चल रही थी। सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा के शिकार किए थे। 1998 में 1-2 अक्टूबर की रात दो काले हिरणों के शिकार से जुड़े इस मामले में सलमान के अलावा बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं।

LIVE TV