सेना ने दिया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, पीएम मोदी दिखाएंगे पाकिस्तान को सच
नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ यहां भी विपक्ष के नेता इसकी सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं। अब सेना ने विरोधियों का मुंह बंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि वो सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो फुटेज जारी करें। भारतीय सेना के आला अधिकारियों ने बताया कि आर्मी चाहती है कि भारत इस सबूत को सबके सामने रख दे ताकि उन लोगों को जवाब मिल जाए, जो आरोप लगा रहे हैं कि हमला हुआ ही नहीं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मांग की है कि मोदी सरकार पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करें। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने हमले की सत्यता पर सवाल उठाया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के रुख को देखते हुए पीएम की तरफ से कोई फैसला लिया जाना है।
खबरों के मुताबिक एलओसी पार रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने पिछले सप्ताह आतंकवादी कैम्पों पर हुई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का आंखों देखा हाल बताया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने विस्तार से बताया है कि किस तरह सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों के शव को 29 सितंबर की सुबह ट्रकों में भर कर ले जाया गया। चश्मदीदों के मुताबिक थोड़े वक्त में हुई सेना की ताबड़तोड़ फायरिंग में आतंकवादी कैंप नष्ट हो गए।