सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले आज के ‘जयचंद’
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर विरोधी दलों द्वारा उठाए गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अपने प्राणों की बाजी लगा कर भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किए। सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले आज के ‘जयचंद’ हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उनके ट्वीट कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने के बाद आए हैं। चौहान ने अपने ट्वीट में इन नेताओं को आज का ‘जयचंद’ बताया है।बता दें कि किसी भी धोखेबाज, देशद्रोही या गद्दार के लिए जयचंद का नाम तो मानो मुहावरे की तरह प्रयोग किया जाता है। कहावत भी है कि ‘जयचंद तुने देश को बर्बाद कर दिया गैरों को लाकर हिंद में आबाद कर दिया’।
मैं आज के इन जयचंदों से आग्रह करता हूँ कि देश की सुरक्षा और सेना की कार्रवाई जैसे मुद्दों को राजनीति से अलग रखें। ये देशहित का मामला है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 5, 2016
चौहान ने एक ट्वीट में कहा, “आज के इन जयचंदों से आग्रह करता हूं कि देश की सुरक्षा और सेना की कार्रवाई जैसे मुद्दों को राजनीति से अलग रखें। यह देशहित का मामला है।”
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “उड़ी हमले के बाद देश के वीरों ने पीओके में अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों के ठिकानों को नेश्तनाबूत कर दिया।”
अपने प्राणों की बाज़ी लगाते हुए भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया।सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले आज के जयचंद हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 5, 2016
मुख्यमंत्री ने सेना के त्याग का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सेना के जवान नि:स्वार्थ भाव से देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं। राष्ट्र के इन प्रहरियों पर पूरे देश को गर्व है।”