
नोएडा। भारत की प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी की कोर्पोरेट शाखा एचसीएल फाउंडेशन की ओर से आयोजित वार्षिक खेल समारोह ‘स्पोर्ट्स फॉर चेंज’ के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने हिस्सा लिया।
इस समारोह का उद्देश्य एचसीएल फाउंडेशन की ‘माई स्कूल’ और ‘माई कम्युनिटी’ परियोजनाओं के माध्यम से समाज के वंचित वर्गो के बच्चों को खेल में मदद देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
इस दो दिवसीय समारोह का समापन एक दिसम्बर को होगा। इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया जा रहा है, जिसमें 120 से अधिक स्कूलों और 72 गुरुकुल के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इसके राष्ट्रीय क्वालिफाइंग राउंड के लिए 350 से अधिक बच्चों का चयन किया गया।
फिर बिगड़ा BHU का माहौल में फिर फूटा छात्रों का गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सरदार सिंह ने कहा, “मैं ‘स्पोर्ट्स फॉर चेंज’ का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे इन बच्चों को उत्साह और जुनून के साथ खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखकर बेहद खुशी हो रही है। खेल व्यक्तिगत विकास के बुनियादी स्तंभों में से एक है और मैं इस महत्व को पहचानने के लिए एचसीएल को बधाई देता हूं।”
छतीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 नक्सली गिरफ्तार
राष्ट्रीय क्वालिफाइंग राउंड के लिए चुने गए 350 बच्चे नोएडा, लखनऊ, गुड़गांव, चेन्नई, मदुरै और बेंगलुरु के स्कूलों तथा गुरुकल के हैं।