समायोजन निरस्त होने से नाराज़ शिक्षामित्रों ने किया जिले में विरोध प्रदर्शन

समायोजन निरस्तरिपोर्टर-मनोज त्रिपाठी

प्रतापगढ़ शिक्षामित्रों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश के कई जिलों में शिक्षामित्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है, जहाँ सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त किए जाने से नाराज शिक्षामित्रों ने बुधवार को हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलक्ट्रेट ऑफिस में जाकर धरना- प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:- बिजली बिल के बकायेदारों को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने दिया नोटिस

नाराज शिक्षामित्रों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा भी शहर में जगह-जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों के एक संगठन आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर तोड़फोड़ की। इससे अफरातफरी मच गई। इस प्रदर्शन में जिले भर के शिक्षामित्र शामिल थे। इस दौरान शिक्षामित्रों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि तत्काल प्रभाव से अध्यादेश पारित करते हुए, शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाया जाए और अन्य राज्यों की भांति समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था लागू की जाए। जब तक सरकार की ओर से समायोजित शिक्षकों के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक उनका यह आंदोलन चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें:-पुलिस ने मुठभेड़ कर आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार, हत्या व लूट का था आरोप

बता दें कि सैकड़ों शिक्षामित्र कचहरी से सीधे अंबेडकर चौराहा पहुंचे और वहां सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शिक्षामित्र अंबेडकर चौराहे से नारेबाजी करते हुए पुलिस लाइन चौराहा, ट्रेजरी चौराहा होते हुए फिर कलक्ट्रेट पहुंचे।

इस दौरान शिक्षामित्रों की भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर जाम लग गया। सूचना पाकर पहुंचे बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह को संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने ज्ञापन सौंपा।

देखें वीडियो:-

https://www.youtube.com/watch?v=Zzgef65FW_0

LIVE TV