बिजली बिल के बकायेदारों को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने दिया नोटिस

मध्यांचल विद्युत वितरण निगमलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा विद्युत बिलों के बड़े बकायेदारों को नोटिस देने का क्रम जारी है। निगम ने नगरीय वितरण निगम के इंदिरा नगर एवं मुंशी पुलिया विद्युत वितरण खंडों के कुल 20 बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किया है। इन पर 40.15 लाख रुपये बकाया है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस ने मुठभेड़ कर आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार, हत्या व लूट का था आरोप

निगम द्वारा जारी सूची में सबसे बड़े बकायेदार के रूप में मुंशी पुलिया मंडल में विजय प्रताप नगर निवासी प्रमोद पांडेय का नाम है, जिन पर 4.86 लाख रुपये विद्युत बिल बकाया है। सूची में दूसरा नाम इंदिरा नगर निवासी अमित कुमार सिंघल का है, जिन पर 4.54 लाख रुपये का बिल बकाया है।

निगम की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया, “मुंशी पुलिया क्षेत्र के 10 तथा इंदिरा नगर क्षेत्र के 10 सहित कुल 20 बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है। इन पर निगम का कुल 40.15 लाख रुपये का विद्युत बिल बकाया है। वितरण निगम के लगातार प्रयास के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा अपने विद्युत उपभोग का बकाया जमा नहीं किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें:-शिक्षा मित्र समायोजन :  योगी की अपील दरकिनार, उग्र हुआ आंदोलन

शालिनी ने बताया, “सूची में शामिल उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए अपना विद्युत बकाया जमा कर दें, अन्यथा बिल के जमा न होने पर विद्युत संयोजन विच्छेदित करने के साथ-साथ भू-राजस्व अधिनियम के अंतर्गत वसूली की कार्रवाई की जाएगी।”

देखें वीडियो:-

https://www.youtube.com/watch?time_continue=2&v=Zzgef65FW_0

LIVE TV