समाजवादी पार्टी में अब ‘ऑल इज वेल’?

समाजवादी पार्टीलखनऊ। समाजवादी पार्टी में अब ‘ऑल इज वेल’ हो जाएगा। यह एक सवाल भी है और जवाब भी। राष्‍ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि पार्टी में किसी तरह का गतिरोध नहीं है। 24 घंटे में सब ऑल इज वेज हो जाएगा। वहीं, शिवपाल सिंह यादव कह रहे हैं ‘नेताजी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, नेताजी का आदेश सभी को मानना होगा।’

यह भ्‍ाी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी यूपी में करेंगे बीमा

समाजवादी पार्टी की जंग

साफ है कि तनातनी कम नहीं हुई, बल्कि बढ़ने वाली है। यही वजह है कि खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव लखनऊ आ गए हैं। वह अखिलेश को ‘मनाने’ आए हैं या ‘समझाने’, यह वक्त ही बताएगा।

प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि कहा कि मुख्‍यमंत्री चुनाव की तैयारियों में जुटें। पार्टी में कोई समस्या नहीं है। पिता-पुत्र आमने-सामने बैठकर हल निकालेंगे। जो नेताजी कहेंगे, वो मुख्‍यमंत्री मानेंगे। अमर सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अमर सिंह का इंतजाम कार्यकर्ता कर देंगे। अखिलेश के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा। पार्टी का हर आदमी अखिलेश को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ेगा।’

उधर, लखनऊ लौटे शिवपाल यादव ने खुशी-खुशी कहा है कि नेताजी ने मुझे प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया है। नेताजी का आदेश सभी को मानना होगा। शिवपाल ने कहा कि चुनाव का वक्त है, परिवार को एक रहना चाहिए, एक होकर 2017 का चुनाव लड़ना है। अमर सिंह के सवाल पर शिवपाल ने कहा, ‘सभी को जोड़ने से मजबूती मिलेगी, समाजवादी और लोहियावादियों को जोड़ें।’ शिवपाल का इशारा साफ है कि वह अमर सिंह के साथ हैं और सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ भी।

यह भ्‍ाी पढ़ें : अगर मैं खड़ा हो गया तो अखिलेश की सारी अकड़ निकल जाएगी : मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए जाने पर शिवपाल ने कहा, ‘विभागों में सारे काम पूरे कर चुका हूं, 2017 में पहले से ज्यादा बहुमत की सरकार बनानी है। कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करूंगा।’

उन्होंने कहा कि मुझसे विभाग छीनने का फैसला अखिलेश का था। लेकिन अब मुझे नई जिम्मेदारी मिल चुकी है। सपा कार्यकर्ताओं में और जोश आ गया है,मेरे पास संगठन और चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है।

प्रदेश अध्‍यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि साल 2011 में अखिलेश को अध्यक्ष बनाया गया था और अब मुझे यह पद दिया गया है। क्या सभी बुद्धिमान सिर्फ मुख्‍यमंत्री या नेताजी ही बनेंगे।

LIVE TV