बिहार में सियासी उलटफेर संभव, योगगुरु बनेंगे लालू के समधी!

समधी बनेंगे रामदेवपटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और योग गुरु बाबा रामदेव जल्द ही रिश्तेदार बन सकते हैं। इस रिश्तेदारी में लालू प्रसाद यादव के समधी बनेंगे रामदेव। इस बात के संकेत दोनों की हाल के दिनों में बढ़ी नजदीकियों से मिल रही हैं। हालांकि, दोनों की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से इस बार लालू यादव के घर छठ पूजा नहीं हुई, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उनके घर जल्द ही बहू आने वाली है। क्योंकि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा था कि अब बहू घर आएगी तभी पूजा होगी।

समधी बनेंगे रामदेव

सूत्रों के मुताबिक, बाबा रामदेव अपनी भतीजी की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से करना चाहते हैं। रामदेव ने लालू प्रसाद यादव के दामाद को अपने उत्पाद के लिए बिहार का सीएनएफ भी नियुक्त कर दिया है। ऐसे में अगर दोनों के बीच रिश्तेदारी होती है तो बिहार में सियासी उलटफेर भी हो सकता है। इसके अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता भूपेंद्र यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ रिश्तेदारी निभाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि रामदेव भाजपा को कई बार समर्थन कर चुके हैं जबकि वे कांग्रेस की आलोचना भी जमकर करते रहे हैं मगर सियासी दांव पेंच के बाद भी उनके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ बेहतर संबंध हैं।

बिहार में होगा सियासी उलटफेर

अभी से इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। अगर समधी बनेंगे रामदेव तो बिहार में सियासी उलटफेर भी हो सकता है। रामदेव बीजेपी के करीबी हैं, यूपी चुनाव के नतीजे बिहार में महागठबंधन की गांठ कमजोर कर सकती है। ऐसे में लालू चाहेंगे अपने छोटे बेटे को सीएम की कुर्सी पर बिठाएं। गौरतलब है कि बिहार में भी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक दूसरे के साथ सहज नहीं महसूस कर रहे हैं।

LIVE TV