सबसे पहले चेहरा ट्रांसप्‍लांट कराने वाली महिला का निधन

चेहरानई दिल्ली।  दुनिया में सबसे पहले चेहरे का प्रत्यारोपण कराने वाली फ्रांसीसी महिला इसाबेल डिनॉयर का निधन हो गया है। 49 साल की इसाबेल को पिछले साल कैंसर हो गया था। 2005 में इनका चेहरा कुत्ते के काटने से बिगड़ गया था। जिसके बाद चेहरा ट्रांसप्लांट कराने की वजह से पूरी दुनिया में इन्हें पहचान मिली थी।

लंबी बीमारी के बाद इस वर्ष 22 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी। लेकिन एमिन्स हॉस्पिटल की तरफ से इसकी जानकारी मंगलवार को दी गई।

1967 में जन्मीं डिनॉयर का चेहरा उनके पालतू कुत्ते ने ही नोच लिया था,एमिन्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम ने इनके चेहरे का पार्शियल (आंशिक) ट्रांसप्लाट किया था। उस वक्त इसाबेल की उम्र 38 साल थी। सफलता पूर्वक ऑपरेशन में इसाबेल को एक नई नाक, मुंह और ठोड़ी मिली थी। इसके बाद पूरी दुनिया का ध्यान इसाबेल की तरफ तब गया, जब ट्रांसप्लांट की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी।

27 नवंबर, 2005 को विश्व विख्यात सर्जन जियान मिशेल डबर्नार्ड और प्रोफेसर डेवाशले की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। ख़बरों के मुताबिक, पिछले साल उनके शरीर ने इस प्रत्यारोपण को नकार दिया था। इसके चलते वह अपने होठों का इस्तेमाल करने में अक्षम हो गई थीं। शरीर को प्रत्यारोपित अंग के प्रति सहयोगी बनाने के लिए डाक्टरों द्धारा जो दवाएं उन्हें दी जा रही थीं, वे कैंसर कारक थीं। जिसके कारण उनके शरीर में दो प्रकार का कैंसर भी हो गया था।

LIVE TV