भारतीय किशोर ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा सेटेलाइट, नासा करेगा लांच
तमिलनाडु। भारत ने एक बार फिर दुनिया को अपने खजाने में से एक हीरा निकाल कर दिया है। बात कर रहे हैं पल्लापत्ती के रहने वाले 18 साल के रिफथ शरूक की। इस प्रतिभाशाली किशोर ने साइंस की दुनिया में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जिसे जानकार आपको भी फक्र होगा। बता दे 18 वर्षीय इस किशोर ने दुनिया का सबसे छोटा सेटेलाइट बनाया है। इस सेटेलाइट का वजन सिर्फ 64 ग्राम है। इस सेटेलाइट को नासा 21 जून को लांच करेगा।
रिफथ ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस सेटेलाइट का नाम ‘कलामसैट’ रखा है।
भारतीय छात्र का बनाया हुआ यह पहला प्रायोगिक सैटेलाइट होगा, जिसे नासा साउडिंग रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजेगा।
इस सैटलाइट को एक ‘क्यूब्स इन स्पेस’ नाम के एक कॉम्पिटिशन के माध्यम से चुना गया। जिसका आयोजन ‘नासा’ और ‘आई डूडल लर्निंग’ नाम के एक ऑर्गनाइजेशन ने संयुक्त रूप से किया था।
रिफत ने कहा कि इस सैटेलाइट के मिशन की समय सीमा 240 मिनट की होगी। यह छोटा सेटेलाइट अंतरिक्ष के सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण वातावरण में 12 मिनट चलेगा।
सैटेलाइट के बारे में रिफत का कहना है, ‘सैटेलाइट का मुख्य काम थ्रीडी प्रिंटेड कार्बन फाइबर की क्षमता को डेमोनस्ट्रेट करना है।’
रिफत ने कहा कि उसका सैटेलाइट रेनफोर्स्ड कार्बन फाइबर पॉलीमर से बना हुआ है। इसे बनाने के लिए कुछ कंपोनेंट्स विदेश से मंगाए गए और कुछ अपने देश से ही मिले हैं।