सपा सांसद आजम खान और अब्दुल्ला खान पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

REPORTER- Faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर में सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें रुकने का नाम नही ले रही है 88 मुकदमों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त में एक और मुकदमा हुआ दर्ज है ।

आज़म की ,तमाम तरह आरोपो के मुकदमों के बाद एक बार फिर सपा सांसद आज़म खाँन और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आज़म खाँन के खिलाफ दो पेन कार्ड रखने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

ऐसा लगता है कि आजम खान विवादों और मुकदमों से चोली दामन का साथ हो गया है अब ताज़ा मामला सिविल लाइन थाने में देखने को मिला जब भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दो पैन कार्ड रखने एवं इस्तेमाल करने पर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान एवं उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर 420,467,468, 471, 120 बी के तहत थाना सिविल लाइन थाने रामपुर में मुकदमा दर्ज करवाया।

कांग्रेसी नेता व प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर पर उठाये सवाल

ये मूकदमा विधायक अब्दुल्ला आज़म खाँन के खिलाफ हुआ है जिसमे सपा सांसद आज़म खाँन को भी 120 b का आरोपी बनाया गया है।विधायक अब्दुल्ला आज़म खाँन पर पहले ही आकाश सक्सेना ने दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले मूकदमा दर्ज करा रखा है जो कि कोर्ट में विचाराधीन है अब दो पेन कार्ड में अब्दुल्ला पर मूकदमा दर्ज हुआ है ।

LIVE TV