सपा नेता का ऑडियो वायरल, डीएम-डीपीआरओ को दे रहे गालियां

सपा नेता कुलदीप उज्ज्वलबागपत। बागपत के दर्जा प्राप्त मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप उज्ज्वल का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसमें सपा नेता कुलदीप उज्ज्वल डीपीआरओ को फोन पर धमकी दे रहे हैं। वह डीएम को गालियां दे रहे हैं। उन्हें अवैध खनन का हिस्सेदार बता रहे हैंं। साथ ही डीएम समेत सभी अफसरों को सबक सिखाने की बात भी कह रहे हैं।

ऑडियो के मुता‍बिक सपा नेता कुलदीप उज्ज्वल ग्राम पंचायत सचिव की नियुक्ति उनके मन के हिसाब से न होने से बोखलाएं हैं। मंत्री ने डीपीआरओ सर्वेश पांडेय को फोन पर जमकर धमकाया। जब मंत्री फोन पर गालियां दे रहे थे तो डीपीआरओ ने उनके फोन को ऑडियों को रिकार्ड कर लिया।

ऑडियो में राज्‍य मद्यनिषेध परिषद के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त मंत्री ने डीएम बागपत ह्दय शंकर तिवारी के लिए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। डीएम ओर डीपीआरओ दोनों को औकात याद दिलाने की बात तक कह डाली।

मंत्री की गुंडई से आजिज आकर डीपीआरओ ने डीएम से पूरे मामले की शिकायत की है, लेकिन जिला प्रशासन घटना की लीपा पोती करने मे जुटा है क्योंकि मामला सीधे सपा सरकार के मंत्री से जुड़ा है। अभी तक डीएम द्वारा मंत्री के खिलाफ किसी भी तरह के शिकायत पत्र न आने की बात कही है, जबकि सच्चाई इसकी उल्टा है. मंत्री के हनक के सामने डीएम सहित पूरा जिला प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है।

इस मामले में बीजेपी ने भी सख्‍त रुख अपना लिया है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि सीएम अब भी आंखें न मूंदेे रहें। उनसे कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

सपा नेता कुलदीप उज्ज्वल की सफाई

वहीं, कुलदीप उज्ज्वल ने अपनी सफाई में कहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें उनकी आवाज नहीं है। विपक्षियों ने साजिश रची है। उज्ज्वल का कहना है कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी है।

ऑडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें-

 

LIVE TV