सन फार्मा ने ढूंढ लिया कैंसर का इलाज, शेयरों में आई बढ़त

 

सन फार्माचेन्नई | दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को यूरोप में कैंसर की दवा जेमसिटाबाइन इन्फूस्मार्ट लांच की। सन फार्मा कंपनी ने कहा कि इन्फूस्मार्ट एक ऐसी तकनीक है, जिसके तहत ऑन्कोलॉजी/कैंसर उत्पादों को तैयार किया जाता है। 

कंपनी के मुताबिक, “अब तक, ऑन्कॉलोजी उत्पादों को कंपाउंडिंग केंद्रों और अस्पताल की फार्मेसी में ही बनाया जाता था।” सन फार्मा अगले कुछ महीनों में जेमसिटाबाइन इन्फूस्मार्ट को नीदरलैंड्स, ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी, इटली और फ्रांस में उतारेगी।

सन फार्मा के शेयर में बढ़त

दवा कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने बाजार में नया उत्पाद उतारा है। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी के साथ यूरोप में जेमसिटैबाईन इन्फुस्मार्ट की शुरुआत की है, जिसके साथ ही कंपनी प्रमाणित आरटीए ऑन्कोलॉजी उत्पाद का उत्पादन करने तथा लाँच करने वाली दुनिया की पहली फार्मा कंपनी बन गई है।

LIVE TV