
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेइमान लव’ के प्रोड्यूसर राजीव चौधरी को नाराज़ कर दिया है। अपनी इमेज सुधारने के लिए सनी इंटिमेट सींस देने से मना कर रही हैं। वहीँ, उनके पति डेनियल भी इस बारे में प्रोड्यूसर को इमेल कर के तंग कर रहे हैं।
सनी लियोनी ने किया नाक में दम
दरअसल राजीव चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है कि सनी के साथ काम करना सबसे बड़ी बेवकूफी हुई। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग होने से पहले ही सनी को दो करोड़ दिए थे। लेकिन अब वह दूसरे शो में व्यस्त हो गई हैं और फिल्म को प्रमोट ही नहीं कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है, जब सनी के अपोजिट हीरो कास्ट करने हों। दरअसल सनी के अपोजिट कोई भी हीरो जल्द काम करने के लिए तैयार नहीं होता। उन्होंने सबसे पहले एक्टर अक्षय ओबरॉय को कास्ट करने का फैसला किया। लेकिन सनी का नाम आते ही उन्होंने मना कर दिया।
एक्टर फ्रेडी दारुवाला और कार्तिक आर्यन से कांटेक्ट किया गया लेकिन उन दोनों ने भी किनारा कर लिया। फिर उन्होंने सनी के पति डेनियल वेबर से कांटेक्ट किया, जिन्होंने एक्टर रजनीश दुग्गल का नाम सजेस्ट किया।
इतना ही नहीं, राजीव ने कहा कि उन्होंने मकाओ स्टूडियो सिटी से शूट के लिए परमिशन भी ले ली थी। लेकिन सनी और डेनियल ने पूरी शूटिंग पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि सनी अचानक से संस्कारी नारी बनना चाहती हैं और उनके पति भी उन्हें इंटिमेट सींस करने से मना कर रहे हैं। राजीव की मिन्नतों के बाद सनी राज़ी तो हुईं, लेकिन रिलीज़ से पहले ही दो बेडरूम सींस कटवाने को कह दिए।
प्रोड्यूसर के मुताबिक, उन दो सींस के दम पर वह बहुत बिजनेस कर सकते थे। बहरहाल वह सेटेलाइट राइट्स से थोड़ा बिजनेस कर चुके हैं। अब तो जो भी कमाई होगी, वह बॉक्स ऑफिस के ही भरोसे रहेगी।