आईपीएल : हैदराबाद ने पंजाब को दिया 208 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबादमोहाली। मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी आईपीएल के 10वें सीजन के 33व्वें राउंड रोबिन लीग मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 208 रनों की मुश्किल चुनौती रखी है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद टीम को इस विशाल योग तक पहुंचाने में कप्तान डेविड वार्नर (51), शिखर धवन (77) और केन विलियमसन (नाबाद 54) का अहम योगदान रहा। हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 207 रन बनाए।

मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी रही। धवन और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 107 रनों की साझेदारी की।

वार्नर ने 25 और धवन ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। वार्नर अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हुए।

वार्नर ने 27 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद धवन ने केन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

धवन काफी सहज नजर आ रहे लेकिन 147 के कुल योग पर वह मोहित शर्मा की गेंद पर संयम खो बैठे और मैक्सवेल को कैच थमा बैठे।

धवन ने 48 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। धवन की विदाई के बाद केन का साथ देने युवराज सिंह (12) आए। वह हालांकि वह बड़ी नहीं खेल सके और 171 के कुल योग पर मैक्सवेल का दूसरा शिकार बने।

युवराज ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए। इन दोनों के बीच 24 रनों की साझदारी हुई। इसके बाद केन का साथ देने मोएजिज हेनरिक्स आए और सात रनों पर नाबाद लौटे। केन ने 27 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए।

पंजाब की ओर से मैक्सवेल ने दो और मोहित ने एक विकेट लिया।

LIVE TV