मेरठ : सड़क नहीं बनी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे छह गांव
मेरठ। नूर नगर की पुलिया से लेकर फतेह उल्लापुर गांव तक सड़क निर्माण को लेकर एकता सेवा समिति ने धरना प्रदर्शन किया। अगुवाई कर रहे पूर्व पार्षद अबरार अहमद ने चेतावनी दी कि अगर मार्ग का जल्द निर्माण नहीं होता तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में दर्जन भर कॉलोनियों के लोग शामिल हुए।
सड़क के लिए प्रदर्शन
बुधवार सुबह एकता सेवा समिति की अगुवाई में लिसाड़ी रोड स्थित नूर नगर की पुलिया के पास मदीना कॉलोनी, उमर गार्डन, नूर नगर, गोल्डन कॉलोनी, उज्ज्वल गार्डन, समर गार्डन आदि मलिन बस्तियों के लोग व कई पार्षद एकत्र हुए। समिति के प्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद के नेत्तृव में लोगों ने धरना दे दिया, जिसमें धार्मिक स्थल के धर्म गुरु भी शामिल हुए।
अबरार अहमद ने बताया कि नूर नगर की पुलिया से लेकर फतेहउल्लापुर ग्राम तक जाने वाली सड़क 50 सालों से अधिक पुरानी हैं। 40 साल में इस मार्ग पर बसावत हो चुकी हैं। इस रास्ते पर आज तक किसी भी विभाग द्वारा विकास नहीं कराया गया। जिससे हर समय जलभराव और गंदगी की स्थिति रहती है। वाहन पूरी तरह से बंद है। पैदल निकलना भी दूभर है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पांच मस्जिदें व तीन मंदिर हैं। इसके अलावा कई मदरसें भी स्थापित है। इस संबंध में सैकड़ों बार आलाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। इस मार्ग पर 90 प्रतिशत आबादी मुस्लिम हैं।
संवाददाता :- अक्षय कुमार