सड़कों पर उतरने से नहीं, सत्ता परिवर्तन से बनेगी बात : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कहा कि बाबा साहब ने बहुत से कष्ट झेले। लेकिन उन्होंने(बाबा साहब) हमेशा ही दलित और मुस्लिम वर्ग के लोगों को कानूनी अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी। इसी के साथ उन्होंने(मायावती) कहा कि सड़कों पर उतरने से नहीं बल्कि सत्ता परिवर्तन से ही बात बनेगी। इस बार बहुजन समाज पार्टी जरूर सत्तासीन होगी।

हमलावर होते हुए मायावती ने कहा कि कुछ लोग संगठन बनाकर बाबा साहब का मिशन रोकने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन चुनाव के बाद वह लोग और संगठन न घर के रहेंगे न ही घाट के। संबोधन में उन्होंने कहा कि सत्ता की मास्टर चाभी इस वर्ग को अपने हाथों में लेनी होगी।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विजय का अता पता नहीं है लेकिन विजय यात्रा निकाल रहे सपाइयों का हाल सभी ने देख लिया है। किस तरह से चंदौली में पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की गई उसे नकारा नहीं जा सकता।

LIVE TV