
राजस्थान में सचिन पायलट की वापसी के साथ ही सियासी संकट पूरी तरह से थम गया है। वहीं इसी बीच कांग्रेस में फेरबदल का दौर भी जारी है। कांग्रेस की ओर से राजस्थान में अविनाश पांडेय की जगह पर अजय माकन को तत्काल प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया गया है। राजस्थान में हुए इस फेरबदल को सचिन पायलट की वापसी से देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि रविवार को देर शाम कांग्रेस हाईकमान की ओर से राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को राजस्थान का प्रभार सौंपा गया। इसी के साथ पायलट और गहलोत खेमे के बीच चली आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्यों का ऐलान भी कर दिया गया। इस बीच अविनाश पांडेय से इस तरह से राजस्थान का प्रभार लिया जाना असंतुष्ट खेमे के लिए बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है।