…तो क्या संसद में मोदी को आर्शीवाद देने पहुंचे बजरंगबली

संसद में मानसून सत्रनई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र के दौरान चौतरफा सवालों से घिरी मोदी सरकार को संकट से निकालने के लिए स्वंय बजरंगबली पहुंच गए। यह कोई अफवाह नहीं बल्कि सच है।

आधे घंटे तक बजरंगबली संसदों, मंत्रियों संसद और पत्रकारों से भरे संसद में आंधे घंटे तक मौजूद रहे। इसके बाद वह आराम से वीवीआईपी गेट से बाहर निकलकर अपने गंत्वय को चले गए।

संसद में मानसून सत्र की चल रही थी कार्यवाही

संसद में मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान बजरंगबली यानी एक बंदर संसद भवन की लाइब्रेरी में पहुंच गया। संसद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी। पत्रकारों और सांसदों के लिए बने रीडिंग रूम में बंदर बैठा रहा।

इस दौरान सेंट्रल हॉल में कई सांसद, मंत्री और पत्रकार मौजूद थे। वहां से निकलकर संसद भवन में इधर-उधर कूदने लगा। आधे घंटे तक उछलकूद करता रहा। वह खुद ही मुख्य दरवाजे से होते हुए ग्रीन कॉरपेट पर मस्तानी चाल चलते हुए भवन में वीआईपीज के लिए बने मेन गेट से बाहर निकल गया।

नहीं पहुंचे सुरक्षाकर्मी

बंदर की उछलकूद से परेशान लाइब्रेरी के कर्मचारियों ने संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। लेकिन उसे पकड़ने के लिए कोई भी सुरक्षाकर्मी आगे नहीं आया।

LIVE TV