संयुक्त जिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ

बलरामपुर. प्रदेश भर में पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता दिलाने के उद्देश्य से वन स्टाप सेंटर का निर्माण होना है। बलरामपुर जनपद में देवीपाटन मंडल का  पहला आधुनिक सुविधाओं से युक्त वन स्टॉप सेंटर अपने नए कलेवर में संयुक्त जिला मेमोरियल चिकित्सालय में संचालित किया जाना है। जिसका शुभारंभ आज देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ करने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं को विभिन्न तरह से सहयोग एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर की स्थापना कराई जा रही है।
जनपद बलरामपुर में अपने नए कलेवर में शासन की मंशा अनुसार देवीपाटन मंडल का यह पहला वन स्टॉप सेंटर होगा जिसका शुभारंभ आज किया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि वन स्टॉप सेंटर के संचालित हो जाने से अब विभिन्न तरह से पीड़ित व शोषित महिलाओं को एक ही स्थान पर न्याय और आश्रय मिल सकेगा । हालांकि, अभी वन स्टॉप सेंटर का मुख्य भवन निर्माणाधीन है। तब तक इसे जिला चिकित्सालय के एक बिल्डिंग में वन स्टॉप सेंटर संचालित किया जा रहा है। शुभारंभ के समय पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ  घनश्याम सिंह, सीएमएस डॉ एनके बाजपेई सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे । 

LIVE TV