संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश, इलाके में हड़कंप

REPORT – VED PRAKASH VISHWKARMA

अम्बेडकरनगर – अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाह पुर में उस हड़कंप मच गया जब गाँव वालों ने सुबह खेत में गांव की ही रहने वाली 22 वर्षीय साधना मैर्या की लाश देखी , युवती का गला प्लास्टिक की रस्सी से कसा हुआ था।

टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाह पुर गाँव में सुबह लोगों ने गाँव की ही 22 वर्षीय साधना मैर्या की खेत में पड़ी लाश देखी , बगल में पेड़ होने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है ,की खुद फंदे से फांसी लगाई है या किसी ने मार दिया है । लाश मिलने की सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटनी सुरु हो गई , सूचना पर आनन् फानन में पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, लोगों ने सड़क पर किया हंगामा

गांव के जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि बताया कि सुबह जब हम लोग शौंच के लिए निकले तो खेत में लाश देखी जिसके गला रस्सी से बंधा हुआ है ,मौके पर सीओ अमर बहादुर ने बताया कि आज सुबह युवती की लाश मिलने की सूचना पर हम सब यहां पहुंचे हैं , शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है , हर पहलुयों पर जांच की जा रही है , जो भी तथ्य सामने आएंगे , उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

LIVE TV