संघ प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म संसद में कहीं बातों को किया खारिज, हिंदू राष्ट्र के सवाल पर दिया यह जवाब

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बीते दिनों आयोजित धर्म संसद में दिए बयानों को खारिज किया। उन्होंने बयानों से असहमति जताई। इसी के साथ कहा कि यह हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व को मानने वाले कभी भी उन बयानों से सहमत नहीं हो सकते।

आपको बता दें कि मोहन भागवत रविवार को मुंबई में राष्ट्रीय एकता और हिंदुत्व विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म संसद में जो बयान दिए गए वह शब्द कर्म हिंदू नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं गुस्से में कुछ कह दूं तो वह हिंदुत्व नहीं है। इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत हिंदू राष्ट्र बनने की राह पर है? तो उन्होंने कहा कि यह हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं है। भले ही कोई इसे स्वीकार करे या नहीं लेकिन यह हिंदू राष्ट्र है। हमारे संविधान की प्रकृति हिंदुत्व वाली है। वैसी ही है जैसे देश की अखंडता की भावना।

LIVE TV