संक्रमण से दो बच्चों की मौतदर्जनों बीमार लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

REPORT-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में संक्रामक रोग फैलने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आने से बीमार हैं। दो मासूम बच्चो की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। आपको बता दें की लहरपुर कोतवाली इलाके की छावनी मोहल्ले में संक्रामक रोग ने पांव पसार लिए हैं।

इसके चलते मोहल्ले में दर्जनों लोग बुखार, डायरिया व अन्य रोगों से पीड़ित हैं। छावनी मोहल्ले में जैसे ही दो बच्चों की मौत की खबर तहसील प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया और एसडीएम राम दरस राम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मोहल्ले में संक्रामक रोगों से पीड़ित मरीजों का हाल जाना।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार से पीड़ित कई मरीजों की ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। लहरपुर के मोहल्ला में छावनी गंदगी की वजह से संक्रामक रोगों ने पाँव पसार रखे हैं। वहीं सरकारी डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि टीम मौके पर गई थी। मोहल्ले का भ्रमण किया गया।

सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर डीएम स्वयं फावड़ा लेकर उतरे नाले में!

उसमें जो पहला बच्चा डेढ़ माह का था उसके बुखार था उसने दूध पीना छोड़ दिया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। दूसरा बच्चा जो 5 वर्ष का था उसको 9 दिन से बुखार आ रहा था उसका भी कई जगह इलाज कराया गया। जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई। बाकी सभी की जांच की जा रही है।

LIVE TV