सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर डीएम स्वयं फावड़ा लेकर उतरे नाले में!

ReporteR-Faheem khan

रामपुरः सफाई अभियान के प्रति संजीदा रामपुर जिला अधिकारी सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर फावड़ा लेकर नाले की सफाई करने खुद उतर गए और उन्होंने काफी जगह नाले की सफाई की और सड़क किनारे पड़े कूड़े को भी साफ किया उनके साथ अधिकारियों ने भी साथ दिया जिलाधिकारी सफाई और पानी दोनों पर खास ध्यान रखते हैं।

रामपुर के ग्राम अजीतपुर में आज जिलाधिकारी ने सफाई अभियान का जायज़ा लिया जिलाधिकारी आंजनेय कुमार आज सुबह अजीतपुर गांव पहुंचे और उन्होंने वहां की साफ सफाई का जायजा लिया तो वहां पर नालें पॉलिथीन से भरे हुए थे और सड़क किनारे कूड़े के अंबार लगे थे।

तभी जिलाधिकारी खुद फावड़ा लेकर नाले की सफाई करने के लिए शुरू हो गए और काफी जगह नाला ब्लॉक हो गया था पॉलिथीन की वजह से उसकी सफाई की उसके बाद सड़क किनारे पड़े कूड़े को भी साफ किया।

वही नालों की गंदगी पर हम ने जिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा नाले जाम हो गए हैं उनकी प्रॉपर सफाई नहीं हुई है हम लोग संचारी रोग के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं वही इस नाले पर लोगों ने खोके लगा रखे हैं वहीं पर बैठ कर खाते हैं वहीं पर नाला जाम होता है।

खुशखबरी ! युवाओं को मिला रहा हैं सरकारी टीचर सुनेहर मौका , जाने कैसे…

और उसी से ही बीमारी फैलती है और यह लोगों के हित में है कि नाले पर कुछ भी ना रखें क्योंकि नाले से गंदा पानी बहता है उससे बीमारियां पनपती हैं बरहाल सफाई के साथ-साथ जिलाधिकारी ने नाले पर बने अतिक्रमण यानी खोखो को भी हटवाया

LIVE TV