संकट में मोदी! सहयोगी दलों ने दिखाए बागी तेवर, इस बड़ी रैली में नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली। तीन राज्यों राजस्थान, एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की बढ़त और बीजेपी की हार के बाद बीजेपी पर उसके ही सहयोगी दलों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

इसका उदाहरण पहले बिहार में रामविलास पासवान के रुप में देखा गया। जहां आखिरकार बीजेपी ने बराबर-बराबर सीटों पर बंटवारा कर किसी तरह सुलह की। इसके बाद अब यूपी में भी बीजेपी के सहयोगी दलों ने बागी तेवर अख्तियार कर पीएम नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

पिछले कुछ दिनों से यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने हाईकमान से नाराजगी के संकेत दिए थे। इसके बाद अब शनिवार को पीएम मोदी की गाजीपुर रैली में न शामिल होने का संकेत देते हुए अपना दल अपनी नाराजगी स्पष्ट तौर से जाहिर कर दी है। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपना दल की मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल एयरपोर्ट से वापस लौट आई हैं।

अनुप्रिया पटेल के अलावा पीएम मोदी की गाजीपुर रैली में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी शामिल होने से इंकार कर दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी बीते कई दिनों से बीजेपी के खिलाफ अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी के इस कार्यक्रम का यूपी की बीजेपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि डाक टिकट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का पूरा नाम अंकित नहीं है। यह उनका अपमान है। यह कहते हुए उन्होंने पीएम मोदी की रैली से दूरी बना ली है।

राजभर के अलावा अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल बीजेपी सरकार पर सम्मान न देने का आरोप लगा चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि हम गठबंधन में सम्मान चाहते हैं।

मप्र में मंत्रियों बच्चन को गृह और भनोट को मिला वित्त विभाग

हम चाहते हैं कि हमें सम्मान मिले और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बने। भाजपा को तीन प्रदेशों में मिली पराजय से सीख लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आश्वासन के बाद भी किसी भी आयोग में अपना दल के नेताओं को जगह नहीं दी गई है।

रोशनी पड़ते ही बच्चे की नाक में दिखा ये खौफनाक जीव, जानें फिर क्या हुआ…

मोदी की गाजीपुर रैली के अलावा अपना दल ने उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने का ऐलान किया है। इसके पीछे अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रमों से दूर रखा जाना एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

LIVE TV