बिग बॉस में रोते-रोते खोला श्रीसंत ने मैच फिक्सिंग का राज़, देखें Video
मुंबई.टीवी सीरियल ‘बिग बॉस 12’ में इन दिनों श्रीसंत छाए हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर से एक्टर बने श्रीसंत ने घर के सभी सदस्यों की नाक में दम कर रखा है, और वह कुछ ऐसा कर देते है कि सब की जुबान पर उन्हीं का नाम रहता है. पिछले हफ्ते श्रीसंत ने सुरभि राणा को ब्रेकिंग न्यूज देते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ हुए ‘स्लैपगेट’ का रहस्य खोला था.
हरभजन सिंह और श्रीसंत के इस किस्से ने खूब सुर्खियां लूटी थीं, और श्रीसंत ने सबको हैरान कर दिया था. श्रीसंत ने इस हफ्ते एक टास्क के दौरान अपने डांस से भी सबके होश फाख्ता कर दिए थे. अब श्रीसंत मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर जबरदस्त खुलासा करने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/BqnQPIqHt_l/?utm_source=ig_embed
‘बिग बॉस 12’ के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि श्रीसंत श्रीसंत दीपिका और रोमिल को खुद पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों का खुलासा कर रहे हैं. श्रीसंत श्रीसंत बता रहे हैं कि उन पर 10 लाख रु. लेकर मैच फिक्सिंग के जो आरोप लगे हैं, वह एकदम अलग है.
ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ के लिए किया इमोशनल पोस्ट, बोले-सबसे खास दोस्त
आज का एपिसोड इस तरह धमाकेदार रहने वाला है. श्रीसंत लगातार अपनी क्रिकेट लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर रहे हैं. इस तरह न सिर्फ वे अपनी जिंदगी के सच से दर्शकों को रू-ब-रू करा रहे हैं, बल्कि गेम में भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BqmGOakA3SN/?utm_source=ig_embed
बिग बॉस 12′ में श्रीसंत पहले दिन से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं. श्रीसंत शुरू कई बार रोते हुए नजर आए, और पूर्व क्रिकेटर ने घर से भागने की कोशिश भी की. लेकिन सलमान खान के कहने पर उन्होंने खुद को बदलने की कोशिश की. यही नहीं, श्रीसंत सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा के साथ रहे, और उसके बाद से उन्होंने अपना पूरा गेम प्लान ही बदल दिया है. वैसे भी बिग बॉस हाउस में सबसे दमदार खिलाड़ी श्रींसत को ही माना जा रहा है.